-
Advertisement
प्रचार करने में कांग्रेस निकली बीजेपी से आगे: शुक्ला
शिमला। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) ने बीजेपी से प्रचार और तैयारियों में आगे होने का दावा किया है। राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है। शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का हिमाचल दौरा 6 नवंबर को प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की प्रदेश भर में तारीफ की जा रही है। कांग्रेस पार्टी का शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सत्ता में आते ही अपनी 10 गारंटियों को लागू करेगी। राजीव शुक्ला ने बागियों को मना लेने का भी दावा किया है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी को ले डूबेगी जयराम सरकार की कारगुजारियां- बोले मुकेश
शुक्ला ने कहा कि लगभग सभी नेताओं से बात हो चुकी है। बागियों का कांग्रेस को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी में कांग्रेस से कई ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि बगावत का कांग्रेस को कोई खास नुकसान नहीं होगा। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रचार-प्रसार में लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्र (68 assembly constituencies) में प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए हैं। शुक्ला ने दावा किया है कि जल्द ही पार्टी घोषणा पत्र भी जारी कर देगी। साथ ही राजीव शुक्ला ने जल्द ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने का की भी बात कही है।