-
Advertisement
उपचुनावों में दिखाया था बीजेपी को ट्रेलर, पिक्चर इन चुनावों में दिखाएंगेः अलका
मंडी। हिमाचल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को केवल ट्रेलर दिखाया था लेकिन पिक्चर दिखाना अभी बाकी है। यह तंज शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने मंडी में संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कसा है। अलका लांबा ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, व्यापारियों, बागवानों, महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उप चुनावों के दौरान बीजेपी को केवल ट्रेलर ही दिखाया था ,पूरी पिक्चर अब इन चुनावों में दिखाई जाएगी। अलका लांबा ने कहा कि हमेशा ही कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद यू टर्न ले रही है। टिकट आवंटन के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में बिखराव देखने को मिल रहा है। अलका लांबा ने कहा कि मंडी सीएम का गृह जिला है और उनके जिले में ही सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं उन्होंने कि चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की 6 बड़ी रैलियां होने जा रही है, कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को मंडी पहुंच रही हैं। वहीं इसके उपरांत पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं की रैलियां भी प्रस्तावित हैं।
ये भी पढ़ेः कुल्लवी टोपी और चोला- डोरा, केदारनाथ से पीएम मोदी ने साधा हिमाचल
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व द्रंग से प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने भी सीएम जयराम ठाकुर पर कई जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब कुछ संभव है और जयराम ठाकुर भी सिराज से चुनाव हार सकते हैं। इन चुनावों से पूर्व भी बीजेपी के कई सीएम चेहरे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चुनाव हार चुके हैं। 29 अक्टूबर के बाद कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट लाने जा रही है। साथ ही कांग्रेस अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group