-
Advertisement
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल 18 को धर्मशाला में
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) महिला खिलाड़ियों (Women players) के चयन के लिए 18 जुलाई को ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। ये ट्रायल 2021-22 के सीज़न के लिए चैलेंजर (Open Age Group) के लिए होंगे। इसके लिए धर्मशाला स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (HPCA Cricket Stadium Dharamshala) में 18 जुलाई को सुबह दस बजे से (Trials) ट्रायल शुरू होंगे। इसमें चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना ग्रुप को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला के हाथों से फिसले T20 वर्ल्ड कप के मैच, अब HPCA की है कुछ और प्लानिंग
ट्रायल में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के पास आवासीय प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड (Bonafide Himachali) हिमाचल प्रदेश में पैदा हुआ हो या हिमाचल प्रदेश में पढ़ रहा हो या दो साल से ज्यादा समय से हिमाचल में अपनी सेवाएं दे रहे हो, होना जरूरी है। एचपीसीए ने जिला क्रिकेट संघ ऊना,चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर से आग्रह किया है कि वह अपने क्षेत्र की खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए सूचित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…