-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 16 से लगेंगी नियमित कक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों (Degree Colleges) में 16 अगस्त से नियमित कक्षाएं (Regular Classes) लगेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को कॉलेजों में विद्यार्थियों के आने पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी एसओपी (SOP) का पालन करने और माइक्रो प्लान बनाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें :हिमाचल में 70 फीसदी को लगी है वैक्सीन की पहली डोज, बढ़ते मामलों पर सीएम ने दिए सख्ती के संकेत
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि सभी वैक्सीन शीघ्र लगवाएं ताकि नियमित कक्षाएं शुरू करने में किसी तरह की दिक्कत पेश ना आए। कॉलेज परिसरों में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं। जाहिर है इससे पहले 2 अगस्त से प्रदेश में 10वी व 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group