-
Advertisement
गुस्साए कर्मचारी बोले-ग्रामीण बैंक अध्यक्ष की अभद्र भाषा और रवैये से हम हताश
मंडी। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ व ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन (Himachal Pradesh Gramin Bank Employees Union and Officers Organization) ने सोमवार को मंडी के सेरी मंच पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंडी (Mandi) शहर के सेरी मंच से जेल रोड तक रोष रैली निकाली और ग्रामीण बैंक के मुख्य कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर मंडी में ग्रामीण बैंक मैनेजमेंट के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है।
यह भी पढ़ें:तिब्बतियन यूथ कांग्रेस ने चीन के खिलाफ की नारेबाजी,रैली निकाल जताया विरोध
उन्होंने कहा कि संघ ग्रामीण बैंक मैनेजमेंट से मांग करता है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार (Indian government) की स्वीकृति के बावजूद 11वे बीपीएस भत्ते को एकमुश्त व एरियर सहित जारी किया जाए व स्थायी कर्मियों का वेतन मान न्यूनतम वेतनमान के अंतर्गत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में बजट बैठकों में बैंक अध्यक्ष द्वारा की गईअभद्र भाषा का प्रयोग करने से समस्त कर्मचारी निराश हैं और बैंक कर्मियों को छुट्टी वाले दिन भी काम पर बुलाया जा रहा हैएजिसका भी संघ विरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को लेकर संघ 14 नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल (strike) करेगा व 28 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य कार्यालय दिल्ली के बाहर धरना करेगा। विशाल शर्मा ने कहा कि अगर फिर भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ व ऑफिसर ऑर्गेनाइजेशन भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन हड़ताल करने से भी गुरेज नहीं करेगी और इससे जनता को होने वाली परेशानी का कारण बैंक प्रबंधन होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group