-
Advertisement
लो जी आ गई भर्ती, हिमाचल लोकसेवा आयोग की यह नोटिफिकेशन आपने चेक की क्या?
HPSSC New Recruitment : चुनावी आचार संहिता हटते ही, भर्तियों का दौर शुरू हो गया है। जहां टीचर्स भर्ती पर अपडेट आई है वहीं, अब प्रदेश के इंजीनियर के लिए भी रोजगार से संबंधित एक अपडेट है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक निर्माण विभाग में असिस्टैंट आर्किटैक्ट के पद को भरने के लिए ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट की तारीख दे दी है। देखिए क्या है ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट की महत्वपूर्ण तारीखें,,…
24 जून को पहला पेपर
असिस्टैंट आर्किटैक्ट के पद को भरने के लिए 24 जून को पहला पेपर सुबह 11 से 12 बजे तक होगा, जबकि सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट पर आधारित पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स का कहना है कि पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर आयोग के कार्यालय में उम्मीदवार संपर्क कर सकते हैं।
पीएचडी संस्कृत में प्रवेश को संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल जारी
उधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी संस्कृत की सीटों पर प्रवेश के लिए संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया है। जिसके तहत, काऊंसलिंग 13 जून को सुबह साढ़े 10.30 बजे से संस्कृत विभाग में आयोजित होगी। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel
Tags