-
Advertisement
बिना बिल के 20 लाख के गहने-स्क्रैप से भरा ट्रक पकड़ा, 2,70,000 रुपए वसूला जुर्माना
हरोली। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना (State Tax and Excise Department District Una) ने अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसी पर अमल करते हुए टीम ने शनिवार को विशेष अभियान के तहत दो मामलों में आरोपियों को पकड़कर 2,70, 000 रुपए जुर्माना (2,70,000 rupees ) वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना व मध्य प्रवर्तन क्षेत्र की टीम ने घालुवाल-झलेड़ा मार्ग (Ghaluwal-Jhaleda Road) पर वाहनों की चैकिंग करने के लिए नाका लगाया हुआ था। तभी होशियारपुर (Hoshiyarpur) से आ रही कार को रोककर जब तलाशी ली, तो उसमें से बीस लाख रुपए की कीमत के गहने बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पूर्व बैंक मैनेजर ने जाली दस्तावेज पर लोन के नाम पर किया 80 लाख का गबन
टीम ने जब कार चालक को पक्का बिल और अन्य कागज दिखाने के लिए कहा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। इसी दौरान उक्त कार चालक से चलते उससे 1,20,000 रुपए जुर्माना हासिल किया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में विभाग की संयुक्त टीम ने अंब रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान स्क्रैप से लदे ट्रक (Scrap Trucks) की जब चेकिंग की तो पाया कि चालक के पास स्क्रैप से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है। इस पर टीम ने उस पर 50,000 रुपए जुर्माना कर दिया। दोनों मामलों की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा व संयुक्त आयुक्त नवेंद्र सिंह ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group