-
Advertisement
तकनीकी विश्वविद्यालय 15 जुलाई से लेगा परीक्षाएं, संभावित शेड्यूल किया जारी
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) 15 जुलाई से परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इसके लिए तकनीकी विवि ने परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल (Tentative Schedule) जारी कर दिया है। विवि ने 15 जुलाई से परीक्षाएं करवाने की तैयारी की है। इसके लिए संभावित तिथियां जारी की हैं। आठ जुलाई को तकनीकी विवि फाइनल डेटशीट (Final Datesheet) घोषित करेगा। यह जानकारी तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने दी है। उन्होंने बताया कि विवि ने संभावित शेड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) पर जाकर यह शेड्यूल देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी तिथि में कोई परीक्षा एक साथ आ रही हो तो उसमें बदलाव किया जा सकता है। इसीलिए शिक्षण संस्थान सात जुलाई तक तकनीकी विवि से संपर्क कर सकते हैं। सात जुलाई के बाद किसी के भी सुझाव पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट https://www.himtu.ac.in/ पर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट निकाला
इनकी होगी परीक्षाएं
प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक, बी-आर्क, बी-फार्मेसी (आयुर्वेद), बीसीए, बीएससी (बीएम एंड सीटी) के सीबीसीएस पाठ्यक्रम और बी-फार्मेसी (पीसीआई पाठ्यक्रम) के तीसरे और चौथे साल के नियमित-रि-अपीयर, बी-फार्मेसी ब्रिज कोर्स नियमित-रि-अपीयर के पहले और दूसरे साल सहित एमटेक, एम-फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए (टीएंडएच), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के दूसरे साल के नियमित-रि-अपीयर, एमसीए के तीसरे साल और योग डिप्लोमा के दूसरे सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है।
शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक…Tentative-Date-Sheet-JULY-2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group