-
Advertisement
हिमाचल: कंपनी ने 207 पदों के लिए ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने कौन हुए सफल
सुंदरनगर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड (Himachal Pradesh Unemployed Service Selection Association Limited) महत्तवूर्ण भूमिका निभा रही है। कंपनी ने अब विभिन्न श्रेणियों में 207 पदों को भरने के लिए ली ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Test) का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी कंपनी प्रबंधन/संगठन के एचआर अधिकारी विशाल तोमर ने दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने सिविल सिक्योरिटी गार्ड, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, एरिया मैनेजर, पैकिंग हेल्पर, सिविल गनमैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट फीमेल, कैसियर, आईटीआई पास आउट ऑल ट्रेड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, चौकीदार, ड्राइवर, बैक ऑफिस एसोसिएट, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कलेक्शन मैनेजर के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका बुधवार को परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। सभी चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर ऑनलाइन या भारतीय डाक माध्यम से भेजे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की इंटरव्यू (Interview) प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी का मौका : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 940 पदों के लिए मांगे आवेदन
परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को बनाया जाएगा एजेंट
वहीं इस परीक्षा में सफल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ऐसे उम्मीदवारों को अपनी विभिन्न ब्रांच शाखाओं के विस्तार हेतु हर जिला में स्पेशल प्लेसमेंट ऑफिसर (एजेंट) के रूप में नियुक्त करेगा। इन उम्मीदवारों के कार्य को देखते हुए संगठन इन्हें बाद में रेगुलर भी कर सकता है। इन उम्मीदवारों को उनके कार्यक्षेत्र अपने गृह जिला में ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPU में भरे जाएंगे ये पद, वेबसाइट पर जल्द डाली जाएगी उम्मीवारों की अंक डिटेल
यहां देखें ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम….
11126, 11129, 11165,11170, 11176, 11178, 11180, 11186, 11187, 11188, 11196, 11198, 11199, 11211, 11216, 11219, 11224, 11230, 11237, 11240, 11243, 11247, 11249, 11253, 11256, 11263, 11266, 11267, 11272, 11273, 11275, 11277, 11279, 11281, 11283, 11288, 11290, 11297, 11299, 12107, 12110, 12118, 12123, 12130, 12137, 12139, 12140, 12157, 12159, 12162, 12177, 12179, 12183, 12186, 12190, 12194, 12196, 13102, 13103, 13119, 13127, 13139, 13140, 13144, 13149, 13154, 13166, 13170, 13179, 13189, 13193, 13195, 13196, 13199, 12314, 12320, 12339, 12340, 12344, 12349, 12356, 12362, 12370, 12377, 12383, 12386, 12392, 12395, 12398, 12404, 12410, 12414, 12421, 12433, 12456, 12459, 12463, 12477, 12483, 12490, 12499, 12516, 12566, 12576, 12579, 12584, 12588, 12593, 12595, 12597
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel