-
Advertisement
Himachal: फिर बदलेगा मौसम, येलो Alert जारी; जानें हफ्ते भर का हाल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार मौसम फिर से बिगड़ने वाला है। तजा अपडेट के अनुसार शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश के अधिकांश भागों में मंगलवार को ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश-बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ज्यादा खराब रहने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें: आतंकी मुठभेड़ में Kullu का लाल भी शहीद, 12 मार्च को गया था ड्यूटी पर
प्रदेश के इन जिलों के अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भी मंगलवार को भरी बारिश की सम्भावना जताई गई है। वहीँ आठ और नौ अप्रैल को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में बुधवार और अन्य जिलों में 10 अप्रैल से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस बीच, सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ। मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आ रहा है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर देखने को ज्यादा मिलेगा। आठ और नौ अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा। 10 से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।