-
Advertisement
प्राइवेट बसों के टोकन टैक्स और SRT को लेकर क्या बोले परिवहन मंत्री-जानिए
ऊना। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) के टोकन टैक्स, विशेष पथ कर (SRT), इंश्योरेंस व बैंक से संबंधित कोई भी मसला हो, उसके लिए प्रदेश सरकार निजी बस ऑपरेटर की हर संभव मदद करेगी। यह आश्वासन परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर (Govind Thakur) ने हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस से हुई बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए जिस प्रकार से प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी बसों को सैनिटाइज करने एवं उसके बाद लॉकडाउन में बसें खडी करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, इसके लिए प्रदेश का हर एक निजी बस ऑपरेटर बधाई का पात्र है।
यह भी पढ़ें: Virbhadra बोले- नफरत और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सरकार करे कड़ी कार्रवाई
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक वीडियो कांफ्रेंस (Video conference) के माध्यम से प्रधान राजेश पराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक को परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के अलावा निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया भी ऑनलाइन जुड़े। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि इस बैठक में परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी मांगे इस बैठक में निजी बस ऑपरेटरों द्वारा रखी गई हैं, उस पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शीघ्र ही इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lahul में गिरे हिमखंड, चपेट में आने से बर्फ में दबा किसान- Rescue Operation जारी
उधर, प्रदेश परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जीएम पठानिया ने कहा है कि निजी बस ऑपरेटरों की हर समस्याओं को निपटने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) निजी बस ऑपरेटर की पूरी मदद करेगा। निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा है कि निजी बस ऑपरेटर की मांगों को हमेशा ही वह राज्य सरकार एवं विभाग से उठाते आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों ने इस राष्ट्रीय आपदा में संयम और साहस से काम लिया है, जिसके लिए वो सभी का अभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि टोकन टैक्स, एसआरटी और बैंक की किश्तों तथा अन्य मांगों के लिए वो सरकार का संपर्क में है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर उनकी मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाने का आश्वासन मिला है।