-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS सहित ये रिजल्ट किए घोषित, जानने को पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने (HPPSC) हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2019 (Himachal Pradesh Administrative Service Combined Competitive Examinaiton-2019) के पर्सनालिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) 1 5 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। साथ ही 1 दिसंबर 2020 से 7 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 18 सफल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट किया घोषित
वहीं असिस्टेंट मैनेजर के पर्सनालिटी टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी। साथ ही 15 मार्च से 20 मार्च तक पर्सनालिटी टेस्ट हुआ था। इसमें 28 सफल हुए हैं। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेंसी) Assistant Professor (Pharmacy) in (Pharmacognosy) और असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेंसी) (Assistant Professor (Pharmacy) in (Pharmaceutics) के कंप्यूटर बेस्ड स्की्रनिंग टेस्ट का भी रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है।
रिजल्ट देखने के लिए नीचे क्लिक करें ….
Has-1
APd245a7b4-7004-42d4-b30d-b730e7b1679e
amb67560d0-64fe-43ef-ba44-64abd2ac820f
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group