-
Advertisement

हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु की घटना का जिक्र
Himachal secretariat: हिमाचल में डीसी ऑफिस के बाद राज्य सचिवालय (Himachal secretariat)में मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरने ईमेल के बाद सरकार सतर्क हो गई है। पुलिस ( Police)ने सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी है। आज सचिवालय में जांच के बाद ही सभी लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच की गई। मगर जांच में कुछ नहीं मिला।
मीडिया के बातचीत के दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena)ने कहा, दो ईमेल प्राप्त हुई हैं। एक ईमेल मुख्य सचिव कार्यालय और दूसरी ईमेल डीसी मंडी को मिली है। दोनों की भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलनाडु की किसी घटना का जिक्र करते हुए उड़ाने की बात कही गई है। इस तरह के ईमेल उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों के डीसी को मिले हैं। ईमेल मिलने के बाद मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच करवाई गई। इसमें कोई संदिग्ध चीज तो नहीं मिली, फिर भी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ईमेल कहां से मिली।
इससे पहले बुधवार को मंडी डीसी की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर बम से उड़ाने की ईमेल मिली थी। इसके बाद डीसी ऑफिस मंडी को आनन-फानन में खाली करवाया गया। मगर जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला। डीसी आफिस में आज जांच के बाद ही सभी लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।