-
Advertisement
8 करोड़ से लगेंगे नादौन में ‘वॉटर स्पोर्ट्स’ को पंख, हिमाचल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
प्रदीप शर्मा/ नादौन। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन में वॉटर स्पोर्ट्स ( Water sports)को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार ने केंद्र को आठ करोड़ की राशि का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के स्वीकृत होते ही नादौन में पर्यटन का नया अध्याय शुरू होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ब्यास नदी में पर्यटन विभाग द्वारा रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर (River Rafting training camp) के सौ प्रशिक्षुओं के पहले बैच के पच्चीस बच्चों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुये कहा कि प्रदेश की मौजूदा जयराम ठाकुर की सरकार ने नादौन क्षेत्र के लिये ब्यास नदी( beas river) की जलधारा से भी तीव्र विकास कार्यों को गति दी है। उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग का मौजूदा प्रशिक्षण शिविर चरणबद्ध तरीके से अनुसूचित जाति वर्ग के सौ प्रशिक्षुओं को चार बैच में ट्रेंड करेगा। इससे भविष्य में उनके लिये रोज़गार के अवसर खोलने में सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फारेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे 311 पद, अधिसूचना जारी- यहां पढ़े डिटेल
नादौन के कोहला में हेलीपैड के निर्माण की जानकारी देते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि इस कार्य के लिये 20 कनाल की भूमि का चयन कर लिया गया है। इस कार्य के लिये 3 करोड़ 47 लाख का बजट अनुमानित हैं। इसकी पहली किश्त के तौर पर लोकनिर्माण विभाग को 50 लाख की धनराशि जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने पत्तन बाजार नादौन के लिये अलग से 40 लाख की धनराशि मुहैया करवाई है। आठ कनाल की इस चयनित जमीन चेंजिंग रूम, स्टोर रूम, टॉयलेट इत्यादि का निर्माण किया जायेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…