-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड के टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल किया जारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Staff Selection Commission) ने चार पोस्ट कोड 843, 903, 823, 907 की टंकण परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। टंकण की परीक्षा इसी महीने मई में होंगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant) पोस्ट कोड 903 की टंकण परीक्षा पांच मई से सात मई तक आयोग के कार्यालय में होगी। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) ट्रेनी पोस्ट कोड 843 की टंकण परीक्षा 23 मई को होगी।
यह भी पढ़ें: तृतीय श्रेणी के पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी
स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 823 की शॉर्टहेंड और टंकण परीक्षा नौ मई से 12 मई तक और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 907 की शॉर्टहेंड और टंकण परीक्षा 13 मई को आयोग के कार्यालय में होगी। टंकण परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन और एडमिट कार्ड साथ लाना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…