- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल (Final Schedule) जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी। इससे पहले एचपीयू (HPU) ने संभावित शेड्यूल जारी किया था, जिस पर आपत्तियां मांगी गई थीं। 30 अप्रेल तक दर्ज की गई आपत्तियों के बाद अब एचपीयू ने इसमें थोड़ा बदलाव के बाद अब फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया। एचपीयू ने इस शेड्यूल को विवि की वेबसाइट hpuniv.ac.in पर भी अपलोड कर दिया है। छात्र वेबसाइट पर जाकर स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी एबीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपीयू द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 7 मई से प्रदेश भर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में शुरू होंगी। इनमें शास्त्री प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी और 9 जून को खत्म होगी। इसी तरह से शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 जून तक संचालित की जाएंगी। जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 7 मई से 13 जून तक चलेंगी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी 7 मई से शुरू होंगी और 16 जून तक चलेंगी। छात्र शेड्यूल देखने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट hpuniv.ac.in पर जाकर डेटशीट (Date Sheet) चेक कर सकते हैं।
- Advertisement -