-
Advertisement
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में हिमाचल पूरे देश में अव्वल, कल दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित
शिमला । टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (TB Eradication Program) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को देशभर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। हिमाचल (Himachal) को यह पुरस्कार विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) द्वारा प्रदान किया जाएगा। हिमाचल के क्षय अधिकारी डा. गोपाल बेरी यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। केंद्र द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर हिमाचल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसके तहत प्रदेश के 8 जिलों को सिल्वर और 3 जिलों को ब्रांज मेडल दिया जाएगा। यह पुरस्कार 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में मिलेगा। हिमाचल प्रदेश पूरे देश में बीते 4 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। इस बार भी हिमाचल को संपूर्ण भारत में प्रोग्रामेटिक इंटरवेंशन (Programmatic Intervention in India) में प्रथम स्थान के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बर्फ के बीच छात्रों को वैक्सीन लगाने 6 किमी पैदल चली ये स्वास्थ्य कर्मी, केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई पीठ
प्रदेश के 8 जिलों को सिल्वर और 3 जिलों को ब्रांज मेडल
वर्ष 2021-22 के लिए हिमाचल में सब नेशनल सर्टिफिकेट (Sub National Certificate) के लिए समस्त 12 जिलों को नामांकित किया गया था, जिसमें राज्य के 8 जिलों (हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, शिमला, लाहुल स्पीति और ऊना) को सिल्वर मेडल तथा चंबा, सिरमौर, सोलन जिलों को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सब-नेशनल सर्टिफिकेशन के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले राज्यों व जिलों को गाइडलाइन के अनुसार श्रेणी वार गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल से सम्मानित किया जाता है।]
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…