-
Advertisement
Himachal Budget: हिमाचल की महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त तीन गैस सिलेंडर, पुराने उपभोक्ताओं को भी तोहफा
शिमला। विधानसभा में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने अपना पांचवां बजट पेश किया। यह बजट हिमाचल की गृहिणियों के लिए सौगात लेकर आया। साल 2022-23 का बजट पेश करने के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने गृहिणियों को लेकर उज्ज्वला (Ujjwala) और गृहिणी सुविधा योजना के तहत बड़े ऐलान किए। इस बजट में गृहिणियों के लिए इन दोनों योजनाओं के तहत तीन मुफ्त सिलेंडर (Cylinder) का प्रावधान किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की, जिसके तहत हमने हिमाचल को धुंआ रहित बनाया है। इन दोनों योजनाओं को 2022-23 में जारी रखा जाएगा और इनका विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाल होने से कितना होगा फायदा, एक क्लिक पर जाने पूरा गणित
इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को कनेक्शन (Connection) के समय उपलब्ध कराए गए सिलेंडर सहित तीन मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। नए कनेक्शन पर एक साल में 3 मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। पुराने कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को दो सिलेंडर और जिन्होंने दो पुराने कनेक्शन के साथ दो सिलेंडर लिए होंगे, उन्हें एक मुफ्त सिलेंडर (Free Gas Cylinders) मिलेगा। साल 2022.23 में इसके लिए 70 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जो बीते वित्त वर्ष से 50 करोड़ अधिक है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने ये पंक्तियां पढ़ीं…माताओं-बहनों के चेहरों पर है मुस्कुराहट, गृहिणी सुविधा योजना खुशी लेकर आई है। हिमाचल बना पहला धुआं मुक्त प्रदेश, जन सहयोग से हमने ये मंजिल पाई है…