-
Advertisement
हिमाचल के युवक की सऊदी अरब में मौत, सड़क हादसे बना जान का दुश्मन
ऊना। पैसे कमाने सऊदी अरब गए हिमाचल के युवक की मौत (Death) हो गई है। यह युवक हिमाचल के ऊना (Una) जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सलोह का निवासी है। 30 वर्षीय इस युवक की सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक सड़क हादसे में मौत हुई है। मृतक युवक की पहचान विनोद कुमार पुत्र मंजीत सिंह निवासी सलोह के रूप में हुई है। मृतक विनोद करीब अढ़ाई वर्ष पहले पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वह वहां पर चालक की नौकरी करता था। बेटे की मौत की खबर जैसे ही उसके घरवालों को लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सात समुद्र पार हुई बेटे की मौत के बाद अब उनके सामने बेटे के शव को भारत लाने की मुशिकलें खड़ी हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले सरिये और डंडे; कई हुए घायल
विनोद के शव (Dead Body) की वतन वापसी को लेकर परिजनों में खासी चिंता है। इसी के चलते सोमवार को परिजनों ने डीसी ऊना राघव शर्मा से मुलाकात की और उनके बेटे के शव को भारत लाए जाने की मांग उठाई। मृतक के भाई मनप्रीत सिंह ने बताया कि 13 जनवरी, 2020 को उनका भाई विनोद चालक के काम में सऊदी अरब गए थे। उन्होंने बताया कि 6 वर्ष पहले ही विनोद कुमार की शादी हुई थी और चार वर्षीय बेटा भी है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को भाई के सड़क हादसे में मौत की बात पता चली थी। उसके बाद से ज्यादा संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने जिला प्रशासन से शव को वापिस घर लाने की मांग उठाई है।