-
Advertisement
Himachal के युवकों से उत्तराखंड में मारपीट, नदी में डूबा एक युवक-लापता
शिलाई। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने गए हिमाचल (Himachal) के चार युवकों से उत्तराखंड में मारपीट के बाद एक युवक के टोंस नदी में डूबने के मामला सामने आया है। इस मामले में एसडीआरएफ (SDRF) का नदी में सर्च अभियान जारी है, लेकिन नदी में डूबे हिमाचली युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक शिमला (Shimla) के रोहडू के कांसकोटी गांव के चार युवक उत्तराखंड घूमने गए थे। युवक घर से महासू मंदिर हनोल के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें: Kullu में एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा, Chamba में खाई में गिरी कार, तीन की गई जान
बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के बाद चारों युवक खुनीगाड की तरफ निकल गए। लौटते वक्त मोरी हनोल त्यूनी मार्ग पर युवकों की उत्तराखंड के वाहन चालक के साथ गाड़ी को साइड ना देने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला यहां तक बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है। जैसे ही युवक अपनी जान बचाने के लिए भागे। इनमें से एक युवक टोंस नदी की तरफ चला गया, लेकिन नदी पार करते हुए युवक नदी में बह गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक के परिजनों ने त्यूनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं त्यूनी थाना प्रभारी संदीप पंवार पुष्टि करते हुए बताया कि ऋषिकेश से एसडीआरएफ की टीम बुलवा कर टोंस नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन युवक को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस (Police) दल का सर्च अभियान जारी है।