-
Advertisement

Prabodh Saxena की Chief Secretary पद से होने ही वाली थी विदाई, चिट्टी ने कर दिया खेल-देखें Video
Himachal Chief Secretary Prabodh Saxena : हिमाचल के चीफ सेक्रेटरी (Himachal Chief Secretary) प्रबोध सक्सेना को छह माह का सेवा विस्तार (Six-Month Extension) मिल गया है। वह 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे। ऐसे में चीफ सेक्रेटरी की रेस में शामिल आईएएस अधिकारियों को बिग बॉस बनने के लिए छह महीने और इंतजार करना पडेगा। बात शुक्रवार शाम की है जिस वक्त आईएएस अधिकारियों ने ही प्रबोध सक्सेना की विदाई लिए बाकायदा डिनर पार्टी रखी हुई थी। उसी दौरान सक्सेना ने उन्हें जानकारी दी की संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने उन्हें छह माह का सेवा विस्तार दे दिया है। इस बाबत उन्हें चिट्टी मिल गई है। ये सब उस वक्त हुआ जब प्रदेश सरकार नए चीफ सेक्रेटरी के चयन को लेकर फाइल की प्रक्रिया शुरू कर चुकी थी। उसी दौरान सक्सेना को सेवा विस्तार की चिट्टी मिल गई।
शाॅल-टोपी छह माह के लिए अलमारी में बंद
सक्सेना की चीफ सेक्रेटरी पद से विदाई से पहले शुक्रवार को ही राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक थी। इसलिए कैबिनेट की बैठक में उनके लिए शॉल-टोपी मंगवाई गई थी। लेकिन जैसे ही सक्सेना को सेवा विस्तार की चिट्टी मिली तो वह शाॅल-टोपी भी छह माह के लिए अलमारी में बंद हो गई। प्रबोध सक्सेना (Prabodh Saxena) 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2 जनवरी 2023 को चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभाला था, अब उनको छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है।
आईएएस अधिकारियों को मायूसी हाथ लगी
सक्सेना को सेवा विस्तार मिलते ही चीफ सेक्रेटरी की रेस में शामिल आईएएस अधिकारियों को मायूसी हाथ लगी है। अब उन्हें इस पद तक पहुंचने के लिए छह महीने और इंतजार करना होगा। चीफ सेक्रेटरी की रेस में चार आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इसमें पहले नंबर पर 1988 बैच के (IAS Sanjay Gupta) आईएएस संजय गुप्ता, दूसरे नंबर पर्व 1993 बैच के कमलेश कुमार पंत, तीसरे नंबर पर 1994 बैच के ओंकार शर्मा व चौथे नंबर पर 1995 बैच के आरडी नजीम शामिल हैं।
-राहुल कुमार