-
Advertisement
CM Jai Ram के गृह जिला में खुलेगा Himachal का पहला मॉडल नशा मुक्ति-पुनर्वास केंद्र
मंडी। हिमाचल प्रदेश का पहला सरकारी क्षेत्र का मॉडल नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी(Distt Mandi) में स्थापित किया जाएगा। स्टेट मेंटल हेल्थ के सीईओ डा. संजय पाठक( CEO of State Mental Health, Dr. Sanjay Pathak) ने आज चयनित स्थान का दौरा करने के बाद इसके संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। यह नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र शहर के साथ लगते रघुनाथ का पधर में खोला जाएगा। दौरे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. पाठक ने बताया कि प्रदेश में अभी 70 नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों का संचालन हो रहा है जिन्हें एनजीओ के माध्यम से चलाया जा रहा है। जबकि मंडी में प्रदेश का पहला सरकारी क्षेत्र का केंद्र खोला जाएगा। रघुनाथ का पधर में पहले से भवन की सुविधा मौजूद है और यहां आधारभूत ढांचे के लिए 30 लाख रुपए खर्च करके अगले तीन महीनों के भीतर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यहां 25 मरीजों को रखने की व्यवस्था होगी और प्रति मरीज को 60 से 100 स्क्वेयर फीट जगह का प्रावधान होगा। वहीं उनके लिए अलग से डॉक्टर, स्टाफ नर्स, कांउसलर, डाईट, खेलकूद और मेंटल स्ट्रेस से निजात दिलाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी। केंद्र का संचालन शुरू होने के बाद निजीक्षेत्र में चल रहे केंद्रों को भी इसी तर्ज पर अपने केंद्र विकसित करने को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दो मॉडल केंद्र बनाना चाहती है जिसमें पहला मंडी में खोला जाएगा जबकि दूसरा कहां खोलना है इसपर सरकार विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें: Mandi में शुरू होगा सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र
लोगों से मोबाइल पर आने वाले सवालों के जबाव देने का किया आग्रह
डॉ. पाठक ने बताया कि स्टेट मेंटल हेल्थ की तरफ से मंडी, शिमला और चंबा में एक मोबाईल सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए दो लाख लोगों का चयन किया गया है जिन्हें 9 सवालों वाली एक प्रश्नावली भेजी जाएगी और उन्होंने उसका जबाव हां या न में देना है। इससे पता चलेगा कि कोविड काल के दौरान कहीं लोग मेंटल स्ट्रेस में तो नहीं आ गए। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से अपना जबाव देने का आग्रह किया है जिन्हें यह मैसेज आएगा। इस मौके पर सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा, एमओएच डा. दिनेश ठाकुर और सूचना अधिकारी एनआर ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…