-
Advertisement
मनोहर मर्डर: अजय राणा ने खोला मोर्चा, पूछा- 8 दिन बाद क्यों बोले सीएम?
मंडी(नितेश सैनी)। चंबा जिला (Chamba District) के सलूणी की भांदल पंचायत में मनोहर लाल (Manohar Lal) के जघन्य मर्डर पर सरकार के ढुलमुल रवैया को लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा (Ajay Rana) ने जुबानी हमला बोला है। अजय राणा ने कहा 6 जून को एक दलित हिंदू युवक मनोहर गायब हुआ। 9 जून को आठ टुकडों में उसका शव मिला। इस मामले मे मुख्यमंत्री (Himachal CM) को बयान देने में 8 दिन लग गए। इससे साबित होता है कि यह सरकार गरीब दलितों के लिए कितनी संवेदनशील है।
अजय राणा ने कहा कि मामले में प्रशासन का ढुलमुल रवैया रहा है। यदि लोग आवाज न उठाते तो शायद यह केस भी पहले की तरह इसी क्षेत्र मे की गई कई हत्याओं की तरह दब जाना था। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे और उनके मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Sigh) भी इस मामले पर अभी तक मौन साधे हुए हैं। चुनावी बेला पर विक्रमादित्य सिंह सवर्णों के आरक्षण पर बहुत बोल रहे थे। लेकिन चुप्पी धारण किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से न मिलने देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़े:सलूणी मर्डर: मनोहर के हत्यारों को 3 दिन की पुलिस रिमांड