- Advertisement -
आरबीआई (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर (Reserve Bank Governor) शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में में सभी सदस्य ब्याज दरों में किसी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं थे। यानी इस फैसले के बाद रेपो रेट 4 फीसदी बरकरार रहेगा। ये वह रेट होता है जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं।
इसी तरह रिवर्स रेपो रेट भी 3. 35 फीसदी पर ही बरकरार हैं,ये वो रेट होते हैं,जिस पर बैंक अपना पैसा रिजर्व बैंक के पास रखते हैं। एमएसएफ (MSF) और बैंक दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे होम लोन (Home Loans) भी सस्ते नहीं होंगे। शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है,जिसका असर ग्रोथ रिकवरी पर दिख सकता है। आरबीआई के पॉलिसी ऐलानों का शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर हुआ है,शेयर बाजारों (Stock Market)में पॉलिसी के बाद तेजी बढ़ी है।
- Advertisement -