-
Advertisement
शहद लाता है चेहरे पर नेचुरल ग्लो और कील-मुंहासों से दिलाता है मुक्ति
हर कोई अपने चेहरे पर चमक (Glow on face चाहता है। हर कोई अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो (Natural glow चाहता है। ऐसा कौन है जो खूबसूरत दिखना नहीं चाहता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह के मेडिकल प्रॉडक्ट आ चुके हैं मगर इन प्रॉडक्टस (Products) के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। कई बार उल्टा असर होने से ये नुकसान भी पहुंचा देते हैं। आइए आज हम आपको चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं। इनमें से एक शहद है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण (Anti bacterial and anti inflammatory properties) पाए जाते हैं। ये त्वचा की देखभाल करने के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। शहद के कई फायदे होते हैं। शहद त्वचा और बालों के लिए बहुत ही गुणकारी है। इससे कई प्रकार के संक्रमण भी दूर होते हैं और चेहरे में ग्लो और निखार आ जाता है।
यह भी पढ़ें:अपनी स्किन को कैसे रखें हर समय ग्लोइंग ? आइए आपको बताते हैं कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे
शहद में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर गुण पाए जाते हैं। अतः शहद स्किन केयर रूटीन में सबसे अधिक प्रयोग करने वाले इनग्रेडिएंट्स में शामिल है। आयुर्वेद में इसे त्वचा को निखारने के लिए बहुत बेहतर विकल्प बताया गया है। इसे त्वचा पर प्रयोग करने से त्वचा की परतों पर हाइड्रेटेड कसाव पैदा होता है। इससे त्वचा हेल्दी होती है। वहीं शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण (Honey has antioxidant and antiseptic properties) भी होते हैं। यदि त्वचा में किसी भी तरह की जलन, चोट और निशान हों तो इसका प्रयोग बेहद लाभदायक होता है। इसलिए आप स्किन पर जिद्दी स्कार्स को हटाने के लिए आप अपने डेली ब्यूटी रूटीन में शहद को शामिल कर सकते हैं। वहीं शहद में सूदिंग प्रॉपर्टीज भी भरपूर मात्रा में होती है। यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के असर से त्वचा को बचाती है। इसके लिए एक पेस्ट तैयार करना होता है। इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शहद (Two spoon aloe vera and one spoon honey) को मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं और एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद आप इसे ताजा पानी से साफ कर लें। वहीं शहद के इस्तेमाल से कील-मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए 15 से 20 मिनट तक शहद को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर इसे सादे पानी से धो लें। नियमित रूप से इस प्रक्रिया को करने पर दाग-धब्बे और पिंपल्स को दूर भगाया जा सकता है।