-
Advertisement
सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आग में “होशियार” का घी
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा गर्माया हुआ है। देहरा में सार्वजनिक मंच से जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच तल्खी के बाद कांगड़ा में फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है। दो दिग्गज नेताओं के गुट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुट गए हैं। बेशक जयराम सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता इस सारे प्रकरण पर चुप्पी साधे हैं पर अब सामने आए है देहरा से एसोसिएट विधायक होशियार सिंह। होशियार सिंह ने तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में देरी के लिए सीधे-सीधे अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को ही दोषी ठहरा दिया है।
इतना ही नहीं होशियार सिंह ने सवाल उठाया कि बिना डीपीआर व पैसे के अनुराग ठाकुर ने शिलान्यास क्यों करवाया। इतना ही नहीं उन्होंने पूछा कि अनुराग बताएं कि 500 करोड़ रुपये किसके खाते में जमा हुए हैं।साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पर निशाना साधा किअप्रैल 2010 में सीयू की अधिसूचना जारी हो गई थी तो उस समय धूमल सरकार ने कक्षाएं शाहपुर में क्यों बैठाई।