-
Advertisement

CM Sukhu की पत्नी Kamlesh Thakur की राज्यपाल से शिकायत, अयोग्य घोषित करने की मांग
CM Sukhu : देहरा। बीजेपी नेता एवं देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह (Former Dehra MLA Hoshiar Singh) ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर की शिकायत की है। शिकायत में सीएम सुक्खू की देहरा से विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर को छह साल के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की है। होशियार सिंह ने कमलेश ठाकुर पर उपचुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया है। कमलेश ठाकुर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी रहते हुए वर्ष 2024 में हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को हराया था।
आशीष शर्मा ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
दरअसल बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की पत्नी और मौजूदा विधायक कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की कुछ महिला मंडलों के बैंक खातों में कांगड़ा बैंक (Kangra Bank) से धनराशि ट्रांसफर की थी। उन्होंने पूछा कि यह ट्रांजेक्शन किस आधार पर हुआ और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। अब उसी को आधार बनाकर होशियार सिंह ने ये शिकायत राज्यपाल से की है।
-राहुल कुमार