-
Advertisement
सुबाथू में पहाड़ी से गिरी चट्टानः मकान व दुकान क्षतिग्रस्त, युवक हुआ घायल
सोलन जिले के सुबाथू-धर्मपुर मार्ग पर नया नगर में पहाड़ी से एक चट्टान मकान के ऊपर आ गिरी। यह घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक महेश के मकान के ऊपर एक चट्टान के गिरने से लेंटर टूट गया और एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। चट्टान गिरने से मकान में दरारें आ गई। जिस मकान के लेंटल के ऊपर चट्टान गिरी उसके अंदर एक युवक सो रहा था। हादसे में उसे चोटें आई है। युवक को इलाज के लिए चंडी मंदिर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रही है। पीड़ित परिवार को 5,000 की फौरी राहत दे दी गई है।
चट्टान गिरने से सुबाथू -धर्मपुर मार्ग भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा
चट्टान गिरने से सुबाथू -धर्मपुर मार्ग भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा। घटना की जानकारी मिलते ही सुबाथू पुलिस व लोनिवि के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को संभला। परिजनों ने बताया कि घर में लेबर समेत आठ लोग थे।अचानक चट्टान गिरने से उनके घर के लेंटल में छेद हो गया और घर का पूरा सामान चट्टान के नीचे दब गया है।
लोगों ने बताया कि चट्टान गिरने के बाद पहाड़ी पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है। नायब तहसीलदार सलीम मोहम्मद ने बताया कि चोटिल युवक को पांच हजार फौरी राहत दी गई है। वही घर के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही सरकार से पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाई जाएगी। चौकी प्रभारी परमेश कुमार ने बताया कि घटना में एक घर को नुकसान पहुंचा। वही एक युवक को चोटें भी आई है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group