- Advertisement -
संजीव कुमार/ गोहर। मंडी जिला के उपमंडल थुनाग के तहत जंजैहली मेन बाजार में दो मंजिला मकान ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह आग दुकान में गैस के रिसाव से लगी है। गनीमत यह रही कि आज सीएम जयराम ठाकुर के जंजैहली में सराज उत्सव को लेकर एकदिवसीय दौरे के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर मौजूद थी।जिसने समय रहते आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि यह दो मंजिला मकान चार भाइयों का है।
सराज के अंतर्गत जंजैहली में एक मकान में आग लगने की घटना चिंताजनक है।
हमने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
दुःख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।
प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। pic.twitter.com/hV6yxPdlZM
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 13, 2022
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो साथ लगते दर्जनों घर, जो पुरानी इमारती लकड़ी के बने हैं आग पकड़ सकते थे। स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण व अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर पहुंचने से अन्य घरों को आग की चपेट में बचाया गया है। स्थानीय नेता जगदीश रेड्डी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने कार्यालय तो हर जगह खोल दिये है लेकिन अग्निशमन की गाड़ियों को पानी की रिफिल के लिए इलाके में एक भी हाइड्रेंट प्वाइंट ही नहीं है। थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने आगजनी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया किआग बुझाने का कार्य चला हुया है। यह आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी।
- Advertisement -