-
Advertisement
HPBOSE ने SOS के तहत सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी की आवेदन तिथि
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS)के तहत सितंबर 2021 में ली जाने वाली आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रवेश की तिथियां घोषित की हैं। छात्र परीक्षाओं के लिए 28 जून से 28 जुलाई तक बिना बिलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 29 जुलाई से 10 अगस्त तक छात्र लेट फीस (एक हजार रुपए) के साथ आवेदन कर पाएंगे। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए वह अभ्यर्थी पात्र होंगे जो परीक्षार्थी सत्र मार्च, 2009 या इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं (SOS Exam) में अनुतीर्ण रहें हैं, वह Transfer Of Credit (TOC) के लाभ के साथ उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें: HPBose : डीएलएड आवेदन को तीन दिन का दिया अतिरिक्त समय, 18 को होगा एंट्रेंस टेस्ट
इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी NIOS/CBSE/Other recognized Boards से बाहरवीं कक्षा में अनुतीर्ण रहें है, वह भी इस परीक्षा के लिए Transfer Of Credit (TOC) के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अध्ययन केन्द्र के माध्यम से केवल Online आवेदन कर सकते है। सुरेश कुमार सोनी ने स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों से अनुतीर्ण परीक्षार्थियों को Transfer Of Credit (TOC) का लाभ केवल बाहरवीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए ही प्रदान किया जाएगा, तथा यह परीक्षा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत प्रचलित विषयों में ही दी जा सकेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…



