-
Advertisement
HP Cabinet: डीसी ले सकेंगे कर्फ्यू को लेकर फैसला, कोरोना वैक्सीन पर भी बड़ा निर्णय
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (HP Cabinet) की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट ने हिमाचल में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) फ्री देने का निर्णय लिया है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका फ्री लगाया जाएगा। 18 साल से उपर के लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वहीं, जिला के डीसी को कोरोना की हालातों को देखते हुए कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है, लेकिन कोई भी निर्णय लागू करने से पहले प्रदेश सरकार की अनुमति की जरूरत होगी। यानी अब डीसी (DC) हालातों को देखते हुए और प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद कर्फ्यू (Curfew) या धारा 144 को लेकर निर्णय ले सकते हैं। इसको लेकर भी आज कैबिनेट में निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में आज से बंदिशेंः शादी व अंतिम संस्कारों में केवल 50 लोग ही होंगे शामिल
कैबिनेट में कोरोना में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर भी प्रस्तुति दी गई। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल में पांच नए प्लांट लग रहे हैं। धर्मशाला (Dharamshala) और डीडीयू (DDU) आदि में यह प्लांट लग रहे हैं। और 13 प्लांट को लेकर केंद्र को लिखा गया है। जैसे मंजूरी मिलती है तो काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अभी हिमाचल में जो निजी क्षेत्र में प्लांट हैं, उन्हें भी हिमाचल में भी ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए कहा है। यह प्लांट हिमाचल के बाहर ऑक्सीजन नहीं बेच पाएंगे। कैबिनेट में बैड क्षमता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group