-
Advertisement
HP Corona: आज भी आंकड़ा 1,500 पार, एक्टिव केस 10 हजार क्रॉस- 16 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 1,564 मामले आए हैं। दो जिलों में कोरोना के मामलों का आंकड़ा आज 200 पार है और 6 जिलों में 100 से पार रहा है। वहीं, 1,078 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) ठीक हुए हैं। आज 16 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। कांगड़ा में 6, शिमला में चार, ऊना में तीन, हमीरपुर, सिरमौर व मंडी में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में 76, 78 वर्षीय व्यक्ति, 50, 79, 60 व 49 साल की महिला ने दम तोड़ा है। शिमला में 63, 63, 50 साल के व्यक्ति व 66 साल की महिला ने अंतिम सांस ली है। ऊना (Una) में 16 साल की लड़की, 47 और 36 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हमीरपुर में 55 साल की महिला, सिरमौर में 56 वर्षीय व्यक्ति व मंडी में 78 साल के बुजुर्ग की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 79,634 पहुंच गया है। अभी 10,251 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 68,150 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Detah) का आंकड़ा1206 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब तक Corona के 758 केस और 810 ठीक- मृत्यु का आंकड़ा 1,200 पार
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 292, सोलन में 265, ऊना में 173, शिमला (Shimla) में 164, सिरमौर में 155, हमीरपुर में 138, मंडी में 107, बिलासपुर में 104, लाहुल स्पीति में 78, कुल्लू (Kullu) में 36, किन्नौर में 35 व चंबा में 17 मामले आए हैं। कांगड़ा के 327, सोलन के 183, शिमला के 106, हमीरपुर के 99, बिलासपुर के 85, ऊना के 71, सिरमौर के 56, मंडी (Mandi) के 50, लाहुल स्पीति के 49, कुल्लू के 42, चंबा के सात व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं।
आज 9,071 सैंपल में से 4,745 नेगेटिव, 633 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 9,071 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 4,745 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 3,693 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 633 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 196 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। हिमाचल में अब तक 14 लाख 01 हजार 986 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 13 लाख 18 हजार 687 नेगेटिव पाए गए हैं। 79,634 पहुंच पॉजिटिव आए हैं। अभी 3,889 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group