-
Advertisement
#HP_Corona : शांता कुमार सहित पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 304 मामले आए हैं। वहीं, 623 ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तीन की जान गई है। शिमला में 65, 65 वर्षीय महिला व शिमला में 82 साल की पुरुष की मौत हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 54058 पहुंच गया है। अभी 4347 एक्टिव केस (Active Case) हैं। 48774 अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 890 है। वहीं, पूर्व सीएम व सांसद शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शांता कुमार के अलावा उनकी पत्नी, बेटा, बहू, नातिन और निजी सहायक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 62, हमीरपुर में 52, सोलन में 51, शिमला (Shimla) में 38, हमीरपुर में 22, कुल्लू में 20, ऊना में 18, बिलासपुर में 13, लाहुल स्पीति में 9, चंबा में 8, किन्नौर में 6 व सिरमौर में 5 मामले आए हैं। मंडी में 208, शिमला में 95, सोलन में 89, कांगड़ा (Kangra) में 79, ऊना में 35, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में 25-25, सिरमौर व सिरमौर में 23-23, चंबा (Chamba) में 20 व किन्नौर में एक ठीक हुआ है।
आज 7456 सैंपल में 5940 नेगेटिव, 142 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 7456 सैंपल जांच को आए हैं। 5940 नेगेटिव (Negtive) आए हैं। 1374 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में 142 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में आज तक कोरोना के 7 लाख 22 हजार 290 सैंपल जांच को आए हैं। 6 लाख 66 हजार 858 नेगेटिव पाए गए हैं। 54058 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1374 की रिपोर्ट अभी बाकी है।
जिला ऊना (Una) में आज कोरोना से 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
24 दिसंबर को टांडा मेडिकल जांच को भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। ऊना उपमंडल के मैहतपुर निवासी 23 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। अंब उपमंडल के चिंतपूर्णी निवासी 68 वर्षीय पुरुष में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। गगरेट उपमंडल मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड 3 निवासी 37 वर्षीय महिला, उपमंडल के डंगोह खास निवासी 61 वर्षीय पुरुष, उसकी 51 वर्षीय पत्नी और 27 वर्षीय बहू महिला, मवा कहोलां निवासी 18 वर्षीय युवती, नंगल जरियालां निवासी 47 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।
हरोली उपमंडल के पंजावर निवासी 33 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बिलासपुर जिला की नैना देवी तहसील के कनफारा गांव निवासी 31 वर्षीय पुरुष, पंजाब के रोपड़ जिला के नंगल स्थित शिवालिक एवेन्यू निवासी 47 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव रही वहीं रैपिड एंटीजन में 25 दिसंबर को जांचे गए 274 सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। ऊना उपमंडल के लालसिंगी निवासी 69 वर्षीय महिला और भटोली निवासी 53 वर्षीय पुरुष में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अंब उपमंडल के तहत मसलाना गांव निवासी एक परिवार से 58 वर्षीय, 35 वर्षीय महिला और उसका 14 वर्षीय बेटा संक्रमित पाए गए। कांगड़ा जिला की देहरा (Dehra) तहसील के मोईन गांव निवासी 44 वर्षीय महिला और उसके 21 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही।