-
Advertisement
#HP_Corona: आज 44 मामले- कांगड़ा में 16 केस, 27 ठीक- एक्टिव केस 261
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 44 मामले आए हैं। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 16 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, आज 27 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,543 पहुंच गया है। अभी 261 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,287 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है।
यह भी पढ़ें: चश्मा पहनने वाले लोगों में कम हो जाता है कोरोना संक्रमित होने का खतरा, पढ़ें क्या हैं कारण
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 16, मंडी में 9, शिमला (Shimla) में पांच, कुल्लू में चार, सोलन व किन्नौर में तीन-तीन, सिरमौर में दो, बिलासपुर व ऊना (Una) में एक-एक मामला आया है। मंडी (Mandi) के 12, सिरमौर के पांच, कांगड़ा के चार, कुल्लू, शिमला व ऊना में दो-दो ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 42 केस, कांगड़ा में सबसे अधिक- 27 लोग हुए ठीक
आज 6,728 सैंपल में से 6,551 नेगेटिव, 39 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 6,728 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 6,551 नेगेटिव रहे हैं। 138 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 39 पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 10 लाख 90 हजार 011 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 31 हजार 330 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 58,543 पॉजिटिव निकले हैं। अभी 138 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page