-
Advertisement
#HP_Corona: आज 351 केस और 128 ठीक, एक्टिव मामले 2,124
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 351 मामले सामने आए हैं। वहीं, 128 ठीक हुए हैं। सिरमौर में 52 साल के व्यक्ति की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 61,967 पहुंच गया है। अभी 2,124 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 58,807 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,017 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः आज अब तक Corona के 74 केस और 115 ठीक- एक की मृत्यु
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
ऊना (Una) में 63, हमीरपुर में 62, कांगड़ा (Kangra) में 59, सिरमौर में 50, सोलन में 39, शिमला (Shimla) में 38, बिलासपुर में 20, मंडी में 11, कुल्लू में 5 और चंबा (Chamba) में चार मामले पाए गए हैं। शिमला के 41, कांगड़ा के 25, ऊना के 22, बिलासपुर के 13, मंडी के 10, सोलन (Solan) के 9, कुल्लू के पांच, सिरमौर के दो व चंबा का एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal में कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ले सकता है बड़े फैसले, मंत्री ने दिए संकेत
आज 7337 सैंपल में से 6,118 नेगेटिव, 140 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 7,337 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 6,118 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,079 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 140 पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 12 लाख 31 लाख 455 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 11 लाख 68 हजार 409 नेगेटिव रहे हैं। अभी तक 61,967 पॉजिटिव आए हैं। अभी 1,079 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।