-
Advertisement
#HP_Corona: हिमाचल में आज 89 मामले और 175 हुए ठीक- तीन की गई जान
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 89 मामले सामने आए हैं। वहीं, 175 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज तीन की जान गई है। कांगड़ा में 65, शिमला में 69 वर्षीय पुरुष और शिमला में 58 वर्षीय महिला की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 56,371 पहुंच गया है। अभी 1,093 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 54,284 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 946 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Pfizer की Corona Vaccine लगवाने के तीन हफ्ते बाद पॉजिटिव हुई ब्रिटेन की नर्स
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 29, सिरमौर में 22, सोलन (Solan) में 10, शिमला में 9, मंडी में 7, हमीरपुर में 6, चंबा में तीन, ऊना में दो व कुल्लू में एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 38, सोलन के 26, ऊना के 24, मंडी (Mandi) के 22, शिमला के 18, हमीरपुर के 16, सिरमौर के 10, चंबा के 9, बिलासपुर के सात व लाहुल स्पीति के पांच ठीक हुए हैं।
हिमाचल में आज 7,841 सैंपल में से 5837 नेगेटिव, 61 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 7,841 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 5,837 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 1,943 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 61 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 13 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। प्रदेश में अब तक आठ लाख 45 हजार 767 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 7 लाख 87 हजार 445 नेगेटिव रहे हैं। 56,371 ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए हैं। 1,956 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar ने लगवाया Corona का टीका, सोशल मीडिया पर जताई खुशी