-
Advertisement

एचपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वॉलीबॉल टीम ने रचा इतिहास: जीता गोल्ड मेडल, पंजाब को सीधे सेटों में हराया
HP Electricity Board Volleyball Team Won Gold Medal: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की वॉलीबॉल टीम (HP Electricity Board Volleyball Team) ने वॉलीबॉल खेल में राज्य के लिए एक नया इतिहास रचा है। टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur, Maharashtra)में हुई 46वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पंजाब को सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल जीता। यह जानकारी टीम के कोच सतीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित शिवाजी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में 17 से 19 अप्रैल तक हुई इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को हराया।
कप्तान अभिषेक सोनी के नेतृत्व में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया
हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाब(Punjab) के साथ खेला गया। जिसमें हिमाचल की टीम में पंजाब को सीधे सेट में 3-0 से पराजित करके चैंपियनशिप अपने नाम की। वॉलीबॉल टीम के कप्तान अभिषेक सोनी के नेतृत्व में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके अलावा टीम के प्लेयर सुरेश, रोहित व निखिल का प्रदर्शन शानदार रहा। हिमाचल टीम के खिलाड़ी ऊना निवासी सुरेश को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। टीम के कोच सतीश शर्मा ने बताया कि एचपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की वॉलीबॉल टीम का प्रशिक्षण इंदिरा गांधी स्टेट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शिमला में चला।
एमडी संदीप कुमार ने खिलाडिय़ों को बधाई दी
खिलाडिय़ों की मेहनत और कोच सतीश शर्मा के सही मार्गदर्शन में टीम ने इतिहास रचा है। उधर, खिलाडिय़ों ने इस जीत का श्रेय अपने कोच सतीश शर्मा, एचपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एमडी संदीप कुमार, इंजी राय सिंह चौहान, प्रेम प्रकाश चोपड़ा व चीफ इंजीनियर राकेश कुमार को दिया है। एमडी संदीप कुमार ने खिलाडिय़ों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोच सतीश शर्मा ने सही मार्गदर्शन में वॉलीबॉल टीम ने इतिहास रचा है। खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली है। इसके लिए समूची टीम, कोच तथा प्रबंधन बधाई के पात्र हैं।
संजू चौधरी