-
Advertisement
HPBOSE 10th Result: मेरिट में बेटियों का दबदबा, टॉप-10 में 71 ने बनाई जगह
HPBOSE 10th Result Out: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (10th Result) घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। इस बार मेरिट में बेटियों का दबदबा देखने को मिला है। टॉप 10 में 92 में से 71 बेटियां हैं। टॉपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। विद्यार्थी अपनी मार्कशीट को डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉप तीन स्थानों पर 5 छात्र, इनमें से 4 बेटियां
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की रिद्धिमा शर्मा (Ridhima Sharma) ने 700 में से 699 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। 698 अंकों के साथ न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया है।
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के शिवम शर्मा, (Shivam Sharma) ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने 700 में 697 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं।
रवनीत कौर ने 692 अंक लेकर आठवां स्थान किया हासिल
ऐसेंट पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर की रवनीत कौर (Ravneet Kaur) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 692 अंक लेकर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। रवनीत कौर ने बताया कि उसे बहुत खुशी हो रही है कि उसकी उसके अभिभावकों और उसके अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है।
रवनीत कौर ने बताया कि वह एनडीए की परीक्षा पास करना चाहती है। नवनीत के पिता सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और माता गृहणी हैं। वहीं स्कूल के एमडी लक्की ठाकुर ने रवनीत कौर और उसके अभिभावकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।
बता दें कि 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं। इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 67,988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टॉप 10 मेरिट लिस्ट (Merit List) में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं।
जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना है वो ऑनलाइन बोर्ड की वैबसाइट www.hpbose.org पर करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22-05-2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रु. और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रु. प्रति विषय की दर से 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए कम से कम 20 फीसदी अंक होना जरूरी है।