-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित की D.El.Ed की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां जाने पूरी डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीईएलईडी (D.El.Ed) पार्ट 1 और पार्ट 2 के नियमित एवं री-अपीयर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा दिसंबर में लेगा। शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) और निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Breaking: यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित,ऐसे जाने अपना परिणाम
डीईएलईडी (D.El.Ed) पार्ट 1 रेगुलर फुल सब्जेक्ट बैच 2021-23 और D.El.Ed पार्ट 1 बैच 2019-21 और बैच 2020-22 रीअपीयर/फेल फुल सब्जेक्ट की परीक्षा 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी दी। उन्होंने बताया कि D.El.Ed पार्ट-2 (नियमित) फुल सब्जेक्ट बैच 2020-22, D.El.Ed पार्ट-2 बैच 2019-21 री-अपीयर/फेल फुल विषय परीक्षार्थियों की परीक्षा 19 से 29 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। उन्हें फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी। साथ ही सैनिटाइजर या साबुन/ पानी से हैंड वॉश करने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा।