- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) आठ विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test)(टेट) दिसंबर माह में लेगा। इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर तक चलेगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शुक्रवार को इन परीक्षाओं का शेड्यूल (schedule) भी जारी कर दिया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं (Tet Exam) के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। यह आवेदन जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए जाएंगे। अभ्यर्थी 5 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Applications) कर सकेंगे। वहीं, लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 23 से 25 नवंबर तक आवेदन कर पाएंगे। अभ्यर्थी 26 और 27 नवंबर को आवेदनों में शुद्धि कर सकेंगे। वहीं इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने फीस भी निर्धारित कर दी है। सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपए फीस रखी गई है। जबकि आरक्षित वर्ग को 500 रुपए फीस देनी होगी।
शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 10 दिसंबर को जेबीटी टेट (JBT TET) और शास्त्री टेट होगा। इसके अलावा 11 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की परीक्षा होगी। 18 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। टीजीटी आर्ट्स टेट का समय 10:00 से 12:00 बजे और टीजीटी मेडिकल टेट का समय दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक रहेगा। वहीं पंजाबी टेट और उर्दू की परीक्षा 25 दिसंबर को होगी। पंजाबी टेट का समय 10:00 से 12:30 बजे और उर्दू टेट का समय 2:00 से 4:30 बजे तक रहेगा।
- Advertisement -