-
Advertisement
HPBOSE ने फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देने से वंचित छात्रों की डेटशीट में किया बदलाव
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों की परीक्षा तिथियों (Date Sheet) में कुछ बदलाव किए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि पहले 10 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 11 मार्च से शुरू होंगी। जो कि 25 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने नई डेटशीट जारी कर दी है। डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह बदलाव अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है। बता दें कि हिमाचल में नई शिक्षा नीति के 12 कक्षा के जो छात्र (12th class Students) किसी कारणवश टर्म-1 की परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा के आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए डेटशीट भी जारी कर दी थी। लेकिन अब इस डेटशीट में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: HPBOSE: नवमीं से 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट, एक क्लिक पर जाने
बता दें कि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला कोरोना महामारी के चलते फर्स्ट टर्म (First Term) की 12वीं की परिक्षा ना दे वाले छात्रों को राहत प्रदान की है। शिक्षा बोर्ड ने ऐसे छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला लिया है। यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 12वीं के ऐसे परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने या किसी अन्य कारण से फर्स्ट टर्म की कोई परीक्षा (Exam) नहीं दे पाए थे उन्हें अपनी परीक्षा पूरी करने का एक मौका दिया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दी है। हालांकि पहले जारी डेटशीट में कुछ बदलाव किए गए हैं। परीक्षार्थी केवल वही परीक्षा दे सकेंगे जो वह पहले किन्ही कारणों से नहीं दे पाए थे। इसके अलावा अन्य परीक्षा वह नहीं दे सकेंगे।
नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें….Board Exam Date Sheet
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…