-
Advertisement
HPBOSE: 10वीं का रिजल्ट आउट, 74.61% रहा परिणाम; रिधिमा शर्मा ने किया टॉप
HPBOSE 10th Result Out: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (Result) आज जारी हो गया है। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट को डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। GOVT. स्कूल नादौन की रिधिमा शर्मा ने 99.86% अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं। इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67,988 विद्यार्थी पास हुए हैं। 10474 की कंपार्टमेंट आई है। 12613 फेल हुए हैं। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टॉपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।
10वीं कक्षा की परीक्षा में पहले तीन टॉपर की लिस्ट
22 तक पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन
जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना है वो ऑनलाइन बोर्ड की वैबसाइट www.hpbose.org पर करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22-05-2024 तक आवेदन कर सकते हैं।