- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं के बाद अब 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने प्रस्तावित डेटशीट जारी की थी। अब जारी डेटशीट (Datesheet) में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें अब 9वीं की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च की जगह अब 6 मार्च को शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। 11वीं की 2 मार्च की जगह चार मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होंगी। 9वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, 11वीं की परीक्षाएं 1 बजकर 45 मिनट से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal pradesh School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों के 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क (Face mask) पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन से हैंडवॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
- Advertisement -