- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examinations) अप्रैल में होंगी। परीक्षाएं तीन से छह अप्रैल तक सुबह और शाम के सत्र में होनी तय हुई हैं। बताया गया है कि परीक्षाओं का संचालन एसओएस अध्ययन केंद्रों के प्रमुखों को आंतरिक रूप से करवाना होगा। ऐसे पूर्व परीक्षार्थी जो लिखित परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा में भी फेल हैं और ऐसे परीक्षार्थी जो पहली बार एसओएस के जरिये मैट्रिक और जमा दो की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं, उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षाएं देना अनिवार्य होगा।
10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में तीन अप्रैल (April) को साइंस और चार अप्रैल को होम साइंस, कंप्यूटर साइंस और आर्ट.बी की प्रैक्टिकल परीक्षा होंगी। जमा दो की परीक्षाओं में पहली अप्रैल को फिजिक्स, तीन को केमेस्ट्री, चार को बायोलॉजी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा होंगी। पांच को कंप्यूटर साइंस और छह को जियोग्राफी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसके अलावा पहली अप्रैल और तीन से छह अप्रैल तक फिजिकल एजुकेशन और अकाउंटेंसी प्रोजेक्ट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा (Dr. Vishal Sharma) ने बताया कि मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अप्रैल में होंगी। इसके लिए एसओएस अध्ययन केंद्र के विद्यालय प्रमुख की देखरेख में संबंधित विषय के प्रवक्ता व अध्यापक प्रश्न पत्र तैयार कर आंतरिक रूप से परीक्षाओं का संचालन करवाएंगे। इसके बाद प्राप्त अंकों का प्रेषण नियमित परीक्षार्थियों की तर्ज पर ही ऑनलाइन किया जाएगा।
- Advertisement -