-
Advertisement
HPBOSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की फर्स्ट टर्म प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म एक की घोषित की गई हें। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मेट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व निम्नलिखित तिथियों को आंतरिक रूप से संचालित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम 15 सितंबर से होंगे
जारी की गई गई डेटशीट (Datesheet) के अनुसार 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 सितंबर, 2022 से शुरू होंगी और 9 सितंबर, 2022 तक चलेंगी। इसी तरह से जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exam) 6 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेंगी। डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा परीक्षाएं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालित की जाएंगी।
बता दें कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते रोज ही 10वीं और जमा दो की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। जिसके अनुसार 10वीं व 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स की फर्स्ट टर्म के एग्जाम 15 सितंबर से शुरू होंगे। इसके अलावा राज्य मुक्त विद्यालय के मिडिल, 10वीं व 12वीं की अनुपूरक परीक्षाएं 15 सितंबर से होंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि रेगुलर स्टूडेंट्स के एग्जाम सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होंगे। वहीं एसओएस के परीक्षार्थियों के एग्जाम 1:45 से लेकर शाम 5:00 बजे तक होंगे। वहीं कला विषय के भाग-बी का संचालन प्रैक्टिकल एग्जाम के रूप में अन्य विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ होगा। प्रश्न पत्र तीन सीरीज में दिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group