-
Advertisement
HPBOSE: 9वीं व 11वीं कक्षा के सेकेंड टर्म परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां जाने डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने तीसरी पांचवी और आठवीं कक्षा के बाद शनिवार को 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सेकेंड टर्म परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट (Date Sheet) जारी कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा की सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 8 मार्च, 2022 से शुरू होंगी और 23 मार्च 2022 तक चलेंगी। यह परीक्षाएं (Exam) दोपहर 12:45 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 11वीं कक्षा की सेकेंड टर्म परीक्षाएं (Second Term Exams) 4 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। यह परीक्षाएं भी 12:45 से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: HPBOSE: इन तीन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी
यहां देखें 9वीं कक्षा की डेटशीट…
अधिक जानकारी देते हुए डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने आज प्रस्तावित डेटशीट जारी की है। इस डेटशीट को लोगों के सुझावों के लिए बोर्ड की वेबसाइट Hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने छात्र, अभिभावक, अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से अपील की है कि वह 10 दिन के अंदर अपने सुझाव ई मेल (E-mail ID) [email protected] पर भेज दें। इसके बाद बोर्ड डेटशीट को अंतिम रूप से जारी किया जाएगा।
यहां देखें 11वीं कक्षा की डेटशीट…
डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं का संचालन कोविड नियमों (covid rules) के अनुरूप के अनुसार किया जाएगा। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सेनेटाईजर या साबुन/ पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें...9th and 11th class datesheet
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…