-
Advertisement
HPBOSE: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों में बदलाव, जाने नया शेड्यूल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने 10वीं और 12वीं की संशोधित डेटशीट (Revised Datesheet) जारी की हैं यह डेटशीट प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जारी की गई है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म एक की प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) की डेटशीट में कुछ संशोधन किया है। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं जो पहले 6 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर को खत्म होनी थी। उनकी डेट बदल कर अब 10 अक्टूबर कर दी है। यानी की 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब 10 अक्टूबर से शुरू होंगी और 14 अक्टूबर को खत्म होंगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने जारी किया 10वीं कक्षा का ये परीक्षा परिणाम, जाने कितने हुए सफल
इसी तरह से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म (First Term) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जो पहले 6 सितंबर से शुरू होनी थी। उनकी तारीख बदल कर अब 10 अक्तूबर कर दी है। यह परीक्षाएं अब 10 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2022 तक आयोजित होंगी। डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन परीक्षाओं में बदलाव शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेलकूद प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा परीक्षाएं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) के अनुसार संचालित की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group