-
Advertisement
HPBOSE: एसओएस की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Practical Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं मई माह में आयोजित होंगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं चार और पांच मई को होंगी। जबकि जमा दो कक्षा की परीक्षाएं नौ मई से 13 मई तक संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की प्रायोगिक परीक्षा के अंक राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों के यूजर लॉगिन (User login) से नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की तहत ही ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे। इसके लिए अध्ययन केंद्रों के यूजर पर ऑनलाइन फीडिंग का विकल्प दिया गया है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: एसओएस की 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
यह रहा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल
दसवीं की प्रायोगिक परीक्षा की सूची में चार मई को साइंस और पांच मई को होम साइंस, कंप्यूटर साइंस और आर्ट-बी की परीक्षा होगी। वहीं जमा दो कक्षा में फिजिक्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा नौ मई को, 10 मई को केमिस्ट्री, 11 को बायोलॉजी और होम साइंस, 12 को कंप्यूटर साइंस, 13 को जियोग्राफी, फिजिकल एजूकेशन और अकाउंटेंसी (प्रोजेक्ट) में की प्रायोगिक परीक्षा होगी। उन्होंने सभी राज्य मुक्त विद्यालयों के अध्ययन केंद्र प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि प्रायोगिक परीक्षा का संचालन करते समय कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page