-
Advertisement
ब्रेकिंगः HPBOSE ने जारी किया TET का रिजल्ट , ऐसे चैक करें अपना रोल नंबर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TGT Arts, Shastri, TGT Non-Medical, Language Teacher, . JBT, TGT Medical, Punjabi, Urdu की अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) परिणाम घोषित किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा0 सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों TGT Arts, Shastri, TGT Non-Medical, Language Teacher, JBT, TGT Medical, Punjabi, Urdu की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर में 13 14, 21 व 28 तारीख को प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था, जिनका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट में TET November-2021 लिंक खोलकर अपना रोल . या एप्लीकेशन न० डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। TET परीक्षा हेतु विषय-वार कुल प्राप्त आवेदन, परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी, उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थी एवं पास प्रतिशतता का ब्योरा निम्न प्रकार से है:
यह भी पढ़ें-HPSSC ने जारी किया क्लर्क सहित इन पोस्ट कोड के स्किल टेस्ट का शेड्यूल, यहां पढ़ें
उपरोक्त अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी (Provisional Answer Key). में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अन्तिम उत्तरकुंजी (Final Answer Key) अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष न० 01892242192 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page