-
Advertisement
HPBOSE: एसओएस 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 53.05 फीसदी हुए पास
HPBOSE SOS 12th Result: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हेमराज बैरवा ने इसकी जानकारी दी। परीक्षा परिणाम 53.05 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 8235 परीक्षार्थी ने SOS 12वीं परीक्षा दी थी। इसमें 4369 पास हुए हैं, 3417 री-अपीयर जबकि 40 फेल हुए हैं।
हेमराज बैरवा (Hemraj Bairwa) ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक अभ्सर्थी केवल अपने सम्बंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से 30 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय फीस निर्धारित की गई है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है या जो श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी।
डिजी लॉकर पर मिलेंगी प्रमाण पत्र की प्रतियां
SOS के अंतर्गत उत्तीर्ण घोषित हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के उद्देश्य से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की प्रतियां डिजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।
-मनोज ठाकुर